Monday 8 November 2010

मनमोहन व ओबामा ने वार्ता से पहले की भेंट

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के बीच होने वाली औपचारिक वार्ता की पूर्व संध्या पर रविवार रात दोनों नेताओं की एक बैठक हुई। समझा जाता है कि दोनों नेताओं ने इस बैठक के दौरान द्विपक्षीय संबंधों का जायजा लिया और इन संबंधों को सामरिक भागीदारी की ऊंचाई तक ले जाने के रास्ते की तलाश की।
सिंह और ओबामा की यह सीधी बैठक प्रधानमंत्री द्वारा ओबामा और अमेरिका की प्रथम महिला के सम्मान में रविवार रात अपने निवास सात रेसकोर्स रोड पर आयोजित निजी भोज से पहले करीब 25 मिनट तक चली।
समझा जाता है कि दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की जो पिछले कुछ सालों में काफी प्रगाढ़ हुए हैं। सिंह और ओबामा कल व्यापक वार्ता करेंगे और समझा जाता है कि दोनों के बीच इस तरीके से बातचीत होगी ताकि दोनों देश अपने सहयोग को अधिक उच्च स्तर तक ले जा सकें, खासतौर से अर्थव्यवस्था, सुरक्षा, कृषि और विज्ञान तथा तकनीक के क्षेत्र में ये सहयोग नई ऊंचाइयों तक पहुंचें। दोनों पक्ष कल एक संयुक्त बयान भी जारी करेंगे जिसमें द्विपक्षीय और बहुपक्षीय स्तर पर सहयोग के नए क्षेत्रों की रूपरेखा होगी।

No comments:

Post a Comment