Monday 8 November 2010

बराक ओबामा का मुंबईकरों को सलाम

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि 26/11 के आतंकी हमले के दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ताज होटल में रुकने के फैसले का मकसद आतंकवाद के खिलाफ कड़ा संदेश देना है। हमले की डरावनी तस्वीरों को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने हमले निपटने में मुंबई के लोगों और होटल के कर्मचारियों के जज्बे की तारीफ भी की। ओबामा ने भारत के अपने चार दिवसीय दौरे की शुरुआत शनिवार को यहां ताज होटल में 26/11 के हमले के मृतकों को श्रद्घांजलि अर्पित करके की।

वे पत्नी मिशेल ओबामा के साथ ताज होटल में ‘ट्री ऑफ मैमोरियल’ गए। होटल के इस हिस्से को आतंकियों ने मुख्य रूप से निशाना बनाया था। ओमाबा ने स्मारक स्थल पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमलावरों की साजिश भारत को धर्म के आधार पर बांटने की थी। उन्हें सजा जरूर मिलनी चाहिए। ओबामा ने हमले के पीड़ितों से भी मुलाकात की।

No comments:

Post a Comment