Monday 8 November 2010

अनाथ बच्चे भी अच्छी शिक्षा ग्रहण करेः मिशेल ओबामा


अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा ने मुंबई विश्वविद्यालय में अनाथ बच्चों की गैर सरकारी संस्था मेक ए डिफरेंस (मैड) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अनाथ बच्चों को अच्छी शिक्षाग्रहण करने की नसीहत दी।

उन्होंने कहा कि आप लोगों को अच्छी शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए, क्योंकि मैं भी अच्छी शिक्षाग्रहण करने के बाद ही अमेरिका की प्रथम महिला बनी हूं। आपके संरक्षक नहीं हैं। इसका मतलब यह नहीं कि आप आगे नहीं बढ सकते। आप इस संस्था के माध्यम से देश का भविष्य बन सकते हैं। उन्होंने इस दौरान गैर सरकारी संस्था की उसके कार्यो के लिए सराहना की। 

श्रीमती मिशेल ने कहा कि आप कितने किस्मत वाले हैं क्योंकि आपके साथ यह संस्था जुडी हुई है। अनाथ बच्चों में से एक लडकी ने जब उनसे कहा कि अमेरिका की प्रथम महिला से मिलने का उसका सपना साकार हुआ तो उन्होंने जवाब में कहा कि आप लोगों से मिलकर मेरा भी सपना साकार हुआ है और इसके लिए मैं आयोजन करने वाली इस संस्था को धन्यवाद देती हूं।

No comments:

Post a Comment