Monday 8 November 2010

ओबामा की सुरक्षा भेदने की कोशिश में फर्जी आईपीएस गिरफ्तार

खुद को आईपीएस अधिकारी बताकर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मिलने का प्रयास कर रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस छात्र के बारे में विस्तृत जानकारी जुटा रही है। 

बीएससी प्रथम वर्ष का छात्र दिलीप कुमार यहां के डीएम आवास पहुंचा और कहा कि उसे ओबामा से मिलने के लिए दिल्ली जाना है और इसके लिए एक वाहन की जरूरत है। उसने कहा कि वाहन पर वीआईपी पास चस्पा होना चाहिए। 

डीएम को उस पर शंका हुई और जब उन्होंने विस्तार से पूछताछ की तो उसका भेद खुल गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। 

अब पुलिस उससे जानकारी जुटा रही है कि क्या वाकई वह बराक ओबामा के करीब पहुंचना चाहता था और इसका उद्देश्य क्या था?

No comments:

Post a Comment