Monday 8 November 2010

ओबामा को उबार रहे हैं राजनीतिक संकट से

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की तीन दिवसीय भारत यात्रा के दौरान आज मुम्बई में उनके भाषण को निराशाजक करार देते हुए भाजपा ने कहा कि अमेरिका के मध्यावधि चुनाव में हार से संकट में घिरे ओबामा को भारत में राजनीतिक संकट से उबारा जा रहा है।

होटल ताज में अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि हमले के समय सारी दुनिया ने भारत की बहादुरी देखी। भारत के लोगों ने उस समय काफी सूझबूझ, साहस और संयम का परिचय दिया था, जो कि सराहनीय है।

भाजपा प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने यहाँ संवाददाताओं से कहा, ‘ओबामा की भारत यात्रा अमेरिकी चुनाव में उनकी पार्टी की हार की पृष्ठभूमि में हुई है। भारत में उनका ध्यान कारोबार को बढ़ाने, अमेरिका में रोजगार के अवसर पैदा करने और अपने उत्पाद को भारतीय बाजार में बेचने पर हैं।' 

उन्होंने कहा कि अपनी यात्रा के पहले दिन मुम्बई में 26/11 हमले का केंद्र रहे ताज होटल में दिए भाषण में उन्होंने आतंकवाद पर मजबूत और स्पष्ट बयान नहीं दिया तथा पाकिस्तान का उल्लेख नहीं किया जिससे देश की जनता को निराशा हुई है।’

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि सरकार और कूटनीतिज्ञों को इसका जवाब देना होगा और काफी विषयों पर देश की जनता के समक्ष तथ्य पेश करने होंगे।

उन्होंने कहा कि दुनिया में ऐसा संदेश जा रहा है कि भारत और अमेरिका काफी करीब आए हैं लेकिन देश की जनता उम्मीद करती है कि ओबामा अपनी यात्रा के दौरान यह स्पष्ट करेंगे कि भारत के साथ संबंध मजबूत बनाते समय आतंकवाद, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, सुरक्षा परिषद में भारत को स्थायी सदस्यता, कपास पर सब्सिडी, दोहरे उपयोग वाली प्रौद्योगिकी के हस्तांतरण जैसे मुद्दों पर उनका रुख क्या है

No comments:

Post a Comment