Monday 8 November 2010

ओबामा को भारत से गिफ्ट में चाहिएं ऊंट घोड़े

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भारत से उंट और घोड़े अपने देश ले जाना चाहते हैं ।

राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत के दौरान ओबामा राष्ट्रपति के अंगरक्षकों से काफी प्रभावित हुए। अंगरक्षक ओबामा को अपने साथ लेकर राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में ले गये जहां राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उनका स्वागत किया।

अति विशिष्ट व्यक्तियों के साथ मौजूद अधिकारियों के मुताबिक राष्ट्रपति के साथ बातचीत के दौरान ओबामा ने राष्ट्रपति के अंगरक्षकों की तारीफ की और मजाक में कहा कि वह कुछ उंट और घोड़े अमेरिका ले जाना चाहते हैं, जिस पर वहां मौजूद मेजबान मुस्कुरा पड़े। बराक राष्ट्रपति भवन की भव्यता और अपने औपचारिक स्वागत से काफी प्रभावित हुए।

अमेरिकी राष्ट्रपति का स्वागत उंट पर सवार सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 30 जवानों ने किया । इन जवानों ने कल प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आवास पर ओबामा के सम्मान में आयोजित रात्रिभोज के दौरान वाद्य यंत्र बजाये थे। ओबामा ने 'उंट बैंड' को बेहतरीन बताया था 

No comments:

Post a Comment