Monday 8 November 2010

मिशेल के स्वागत को शिल्प संग्रहालय

असम की परंपरागत बांस की कलाकृति, पश्चिम बंगाल के पटचित्र, दिल्ली का ज़री का काम... ये सब अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा को सोमवार को राष्ट्रीय शिल्प संग्रहालय में भेंट किया जाएगा।

सोमवार को आम तौर पर संग्रहालय बंद रहता है लेकिन मिशेल के लिए विशेष तौर पर इसे खोला जाएगा।

संग्रहालय के अधिकारियों के मुताबिक शिल्पी मिशेल की अगवानी को लेकर काफी उत्साहित हैं। वे उनके सामने अपनी बेहतरीन कलाकृतियां पेश करना चाहते हैं।

मिशेल को आंध्र प्रदेश के शिल्प, पंजाब की लाजवंती फुलकारी, बिहार की मधुबनी पेंटिंग भी देखने को मिलेगी। पश्चिम बंगाल के बीरभूम के बाउल कलाकार संभवत: उनके सम्मान में कार्यक्रम पेश करेंगे।

No comments:

Post a Comment